Delhi Red Fort Security: 15 अगस्त से पहले लाल किले के सामने खड़ी की गई कंटेनर दीवार | वनइंडिया हिंदी

2021-08-09 361

This is the first time that the Delhi Police has put up large containers in front of the historic building Red Fort in the national capital ahead of Independence Day. Sources in Delhi Police said that this has been done keeping in view the security. Delhi Police has put large containers on the side of the main road in front of the main gate of the Red Fort, so that the Red Fort cannot be seen from the front.

ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इमारत लाल किले के आगे बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हों. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किया गया है. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के मेन गेट के सामने मुख्य सड़क के किनारे पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हैं, इससे लाल किले को सामने से नहीं देखा जा सकेगा.

#Delhi #RedFortSecurity #DelhiPolice

Videos similaires